शनिवार, 16 अप्रैल 2022

SEO क्या है? कैसे काम करता है? इसके प्रकार (What is SEO in Hindi?)

SEO क्या है? कैसे काम करता है? इसके प्रकार (What is SEO in Hindi)?


आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे SEO क्या होता है? इसके कौन – कौन से प्रकार होते हैं और ये कैसे किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए काम करता है ?

किसी भी वेबसाइट को गूगल में रैंक लाना , यह एक बेसिस सी डेफिनेशन हो गयी | SEO लम्बे समय तक की जाने ऐसी प्रोसेस या प्रकिया होती है जिसमे कोई यूजर या कस्टमर हमारे बिज़नेस से संबंधित Product या सेवा (Service) को  Search  इंजन पर सर्च करता  है और उसमे हमारी वेबसाइट वेब पेज य ब्लॉग सर्च इंजन के टॉप पेज पर मिलता है उस वेबसाइट या ब्लॉग पर यूजर क्लिक करे, वो यूजर हमारी वेबसाइट पर आये और हमारा प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदे या हमारी वेबसाइट य ब्लॉग में दी गइ जानकारी से संतुष्ट  हो जाये इस पूरी प्रोसेस को SEO (Search Engine Optimization) कहते हैं |


SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) क्या है?SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) कितने प्रकार का होता है ?

1.ऑन पेज (On Page ) SEO
2. ऑफ पेज (Off Page ) SEO
3. टेक्निकल (Technical ) SEO

SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) कितने प्रकार का होता है ?

1. ऑन पेज (On Page) Seo

ऐसी प्रक्रिया जो वेबसाइट के अंदर की जाती है ऑन पेज Seo कहलाता है |

ऑन पेज के 7 प्रमुख पॉइंट होते हैं जो हम वेबसाइट के अंदर डालते हैं, जिससे गूगल के क्रॉलर को पता चल पाए की हमारी वेबसाइट बिज़नेस के किस सर्विसेज या प्रोडक्ट से या किस टॉपिक से सम्बंधित है |

ऑन पेज के प्रकार

SEO ON PAGE  के 7 प्रमुख पॉइंट है –

  1. Url 
  2. Title 
  3. Meta Description
  4. Meta Keyword
  5. H1 to H6
  6. Alt Tag
  7. Content
ऑन पेज (On Page) Seo

2. ऑफ पेज SEO 

ऐसी प्रक्रिया जो हम वेबसाइट के बाहर करते हैं इसे ऑफ पेज (Off Page) कहते हैं | सरल सब्दो में ऑफ पेज मतलब बैकलिंक | इस प्रोसेस में हम किसी दूसरी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट में ट्राफिक लेकर आते हैं |

Off page seo

ऑफ पेज SEO के प्रकार

ये तीन तरीके के होते हैं

1. वाइट हैट (White Hat) SEO

2. ग्रे हैट (Gray Hat) SEO

3. ब्लैक हैट (Black Hat) SEO

1 y0SdtZDEwepznI5HluFCnQ

1. वाइट हैट (White Hat) SEO

इसमें आप हर चीज ऑर्गॅनिकल करते हैं, इसमें अच्छा कंटेंट लिखते हैं | दूसरे लोगो के पास जाकर आप उस कंटेंट की बात करते हैं, दूसरे लोग आपकी वेबसाइट को रेफेर करते हैं | इसे वाइट हैट (White Hat) SEO कहते हैं | जैसे हमने कुछ कंटेंट लिखा और आपको पसंद आया और आपने आपकी वेबसाइट में कंटेंट को एक रेफरिंग लिंक दे दिया | अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पड़ना है तो आप इनका ब्लॉग पढ़िए तो ये एक वाइट Seo की प्रोसेस है |

2. ग्रे हैट (Gray Hat) SEO

उदाहरण के लिए मेरी एक वेबसाइट है जिसमे मेरी 50 अलग -अलग वेबसाइट है और इन 50 वेबसाइट में मेरी मुख्य (पैरेंट) वेबसाइट को लिंक देता हूँ उसे ग्रे हैट (Gray Hat) Seo कहते है |

वाइट हैट (White Hat) Seo आर्गेनिक है जहाँ पर आपका कंटेंट और रिलेशनशिप निर्भर करता है और ब्लैक हैट (Black Hat) Seo एक wrong प्रैक्टिस है जहाँ पर आप लोगो को आपको बैक लिंक देने के लिए पैसे देते हैं | उदाहरण के लिए जैसे हमारे नेता लोग पैसे देते हैं लोगो को वोट खरीदने के लिए |

ग्रे हैट (Gray Hat) Seo ऐसी तकनीक होती है जहाँ पर आप खुद के ऑडियंस बनाते हैं और ये ऑडियंस आपके बारे में बात करती है और येऑडियंस आपको एक रेफर देती है इसे ग्रे हैट (Gray Hat) Seo कहते हैं |

3. ब्लैक हैट (Black Hat) SEO
ब्लैक हैट (Black Hat) Seo में ये होता है उदाहरण के लिए मैं एक वेबसाइट बनता हूँ, और मैं आपको पैसे देता हूँ और कहता हूँ की ये लीजिये आप 51 डॉलर या 100 डॉलर और आप मुझे आपकी वेबसाइट से एक लिंक दीजिये | जिस तरीके से मैं लोगो से पैसे देकर में मैं मेरे बारे में बात करवाता हूँ उस तरीके से ब्लैक हैट (Black Hat) Seo होता है |


3. टेक्निकल SEO

वेबसाइट की टेक्निकल चीजे हैं, जैसे की हमारी वेबसाइट की जो टेक्निकल डिफिकलिटी है, टेक्निकल समस्या या परेशानी है, इनको सुधारना टेक्निकल SEO  कहलाता है | वास्तव में SEO टेक्निकल SEO On पेज का ही एक टाइप है क्युकी SEO प्रोसेस हम वेबसाइट के अंदर ही करते हैं | 

What is technical Seo


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें