बुधवार, 27 अप्रैल 2022

On Page SEO क्या है और कैसे करे | What is On Page SEO in Hindi

 On-Page SEO क्या है ?

जैसे इसका नाम है वैसा इसका काम है, वास्तव में ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO)  मतलब हर एक  वो प्रैक्टिस हर एक वो तकनीक, हर एक वो काम जो आप अपने वेबसाइट के ऊपर, अपने ब्लॉग के ऊपर, अपने आर्टिकल के ऊपर, अपनी पोस्ट के ऊपर इम्प्लीमेंट करते हो उसके एसईओ को बढ़ाने के लिए, उसके हर एक एलिमेंट को ऑप्टिमिज़ करने के लिए, उसकी रैंकिग को इम्प्रूव करने के लिए गूगल सर्च फीड में लाने के लिए जो वेबसाइट के अंदर काम करते हैं, ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO)  कहते हैं | हर एक काम जो वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO)  कहते हैं |

On-Page SEO क्या है ?


ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO)  करता क्या है ?


 यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को, आर्टिकल को गूगल पेज पर इम्प्रूव करने के काम आता है |

ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO)  काफी हद तक नियॉंत्रित किया जा सकता है, अधिकतरऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO) खुद से कर सकते हैं लेकिन ऑफ पेज एसियो (Off Page SEO) कंट्रोबल नहीं होता है | इसलिए ऑन पेज एसीओ में काफी ज्यादा फोकस करना होता है, और यह सर्च इंजन में ज्यादा पार्ट कंट्रीब्यूट करता है ऑफ़ पेज एसियो की तुलना में |


ऑन-पेज एसईओ (ON Page SEO) सीखने के लिए पहले सर्च इंजन कैसे वर्क करता है ये सीखना होगा |


जब भी यूजर गूगल के अंदर कुछ type करता है तो सर्च इंजन उस उस पूछे हुए सवाल के रिगार्डिंग, जैसे हम सर्च करते हैं मोबाइल फ़ोन ये हमने गूगल के अंदर सर्च किया तो इस कीवर्ड के अनुसार सर्च इंजन क्या करेगा? गूगल इस कीवर्ड से मिलते जुलते जितने भी वेब पेज, सोशल मीडिया पेज, वेबसाइट हैं, सबको क्रॉल (crawl) कर देगा | सर्च इंजन के जो क्रॉलर (crawler ) होते हैं वो एक एक रिजल्ट को क्रॉल (crawl) करते हैं अब उनमे से वो सबसे अच्छे रिजल्ट को ढूंढ कर लाते हैं |


हर एक चीज को उठा कर फिर उनके एसईओ के आधार पर उनको रैंक करा देगा | इस तरह से गूगल के पहले पेज, दूसरा पेज, तीसरा पेज में रैंकिंग करा देगा|  ऐसे सर्च इंजन काम करता है | यहना जानने वाली  बात ये है की सेरच इंजन ने वेबसाइट में क्या देखा क्या क्या रैंकिंग फैक्टर के आधार पर रिजल्ट दिया | ताकि हम भी जब ब्लॉग पोस्ट करे तो उसके रैंकिंग फैक्टर के आधार पर करे ताकि गूगल के फ्रंट पेज पर आ सके |

 अगर सेरच इंजन को ये समज आ गया की मेरा टॉपिक किस पोस्ट पर है तो सच इंजन आपकी पोस्ट तो जरूर रैंक करा देगा , गूगल के फ्रंट पेज पर ला देगा | 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें